देहरादून – विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा ने बड़ा दावा किया है भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथौला का कहना है कि प्रदेश की दोनों विधानसभाओं के उप चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक मतों के साथ में जीत हासिल करेगी।
उनका कहना है कि भाजपा का संगठन काफी मजबूत है उससे भाजपा प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत मिलेगी। सबसे खास बात यही है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के नतीजे से काफी उत्साहित है। ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार भी किया है भाजपा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी केवल वेबुनियादी बयान देती है। जमीन स्तर पर कांग्रेस पार्टी का कोई भी संगठन नहीं है।