देहरादून – उत्तराखंड में आगामी नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा आज अपने दावेदारों का फैसला करेगी। भाजपा मुख्यालय, देहरादून में आज चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी, जिसमें नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों पर मंथन किया जाएगा।
महापौर पद के लिए गठित तीन नामों के पैनल को संस्तुति के साथ पार्टी के उच्च नेतृत्व (हाईकमान) को भेजा जाएगा। हाईकमान की मुहर लगने के बाद दावेदारों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
इससे पहले, पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए दो दिनों तक पर्यवेक्षकों, विधायकों और जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया था। पार्टी ने राज्य के सभी निकायों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है, जिन पर आज के चुनाव संचालन समिति की बैठक में फिर से चर्चा की जाएगी।
#Dehradun #UttarakhandBJP #ElectionPanel #MayorCandidates #MunicipalityElections #BJPSelection #UttarakhandPolitics #ElectionStrategy #BJPDecision