देहरादून – बीजेपी अब बूथ लेवल पर दूसरे दलों के नेताओं की सेंधमारी करेगी। इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया है कि, जन दबाव के चलते दूसरे दलों के जनप्रतिनिधि बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं, क्योंकि किसी दूसरे दल के नेता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नैतिक विरोध करने की क्षमता किसी दूसरे राजनीतिक दलों के पास बची नहीं है। इसीलिए लोग बड़ी संख्या में बीजेपी से जुड़ेंगे। जिसमें दूसरे दलों के बूथ एजेंट को भी पार्टी जोड़ने का काम कर रही है।