निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बैठकें कीं तेज, कुमायूं मंडल के पर्यवेक्षकों से विचार विमर्श।

देहरादून – निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा ने अपनी तैयारी को और तेज कर दिया है। भाजपा मुख्यालय में कुमायूं मंडल के पर्यवेक्षकों की बैठक चल रही है, जहां प्रत्याशियों के चयन पर मंथन किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैठक के दौरान कहा कि इस बैठक में तीन नामों के पैनल बनाए जाएंगे, और प्रत्याशियों के नाम पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद केंद्र की सहमति मिलने पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।

महेंद्र भट्ट ने बताया कि पर्यवेक्षकों के साथ बैठक में संगठन महामंत्री अजय कुमार भी फीडबैक ले रहे हैं। पर्यवेक्षकों ने प्रत्येक निकाय से तीन संभावित प्रत्याशियों के नामों का पैनल प्रस्तुत किया है। इसके बाद कल गढ़वाल मंडल के पर्यवेक्षकों के साथ भी बैठक होगी।

#MunicipalElections #BJP #MahendraBhatt #Kumaon #ElectionPreparation #Elections2025 #Garhwal #StatePresident

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here