गणपति परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी से की मुलाकात 

0
37

हरिद्वार – बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आज ज्वालापुर पीठ बाजार में गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में भाग लिया…

उन्होंने श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना की और कहा कि गणेश भगवान ही हैं जिनकी पूजा सबसे पहले की जाती है और वह सब के विघ्न हरते हैं.. भट्ट दोपहर में पीठ बाजार पहुंचे जहां गणपति परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया…उसके बाद महेंद्र भट्ट ने पूजा अर्चना की.. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट…लोकतंत्र सेनानी ओर वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी गए..जहां काफी देर तक उनसे कई विषयों पर चर्चा की…भट्ट का स्वागत करने वालों में गणपति परिवार के सविंदर कुमार,अवनीश प्रेमी..संतोष Sahu. सुमित वर्मा. अविरल प्रेमी आराध्या प्रेमी. संजय वर्मा. राधे.हरिओम बिजेंदर. नंदलाल कौशल समेत कई सदस्य शामिल रहे.. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल..महामंत्री आशुतोष शर्मा..ujjwal पंडित और पूर्व पार्षद लोकेश पाल मौजूद रहे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here