…भाजपा में थमेगी अंदरूनी खींचतान?

bjpविज़न 2020 न्यूज:  एक ओर जहां कांग्रेस के अंदरुनी कलह को खत्म करने के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने बैठक बुलाई है तो वहीं  प्रदेश भाजपा में 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर अभी से चल रही अंदरूनी खींचतान पर भी अब अंकुश लगने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड समेत सभी राज्यों के कोर ग्रुप की बैठक में इस संबंध में सख्त हिदायत दी हैं कि सभी राज्य अंदरूनी कलह को खत्म करके एकजुटता दिखाए। इस हिदायत का असर आगामी दिनों में उत्तराखंड भाजपा के भीतर भी नजर आना तय माना जा रहा है। बैठक में अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के कोर ग्रुप से भी प्रदेश में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों व विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली गई। आपको बता दें कि भाजपा में कई दिनों से अंदरुनी कलह की खबर आ रही थी जिसकी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को भी दी गई। हालांकि बताया जा रहा है कि बैठक में 2017 चुनाव रणनीति को लेकर चर्चा हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभियान तेज करने और सभी राज्यों को अंदरुनी कलह से बचने की सख्त की हिदायत दी है। बहरहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की हिदायत का कितना पालन करती है, और 2017 मिशन फतेह के लिए कितना जोर लगाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here