
देहरादून में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बीती रात को देहरादून के शिमला बाईपास रोड सेंट ज्यूड्स चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों की टक्कर मार दी। हादसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
देहरादून में सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत
देहरादून में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार रात एक बार फिर से शहर में तेज रफ्तार का कहर दखने को मिला है। देर शाम सेंट ज्यूड चौक के पास एक बेकाबू कार ने भाजयुमो महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट व अन्य को टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र बिष्ट की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
हादसे के बाद से ही कार चालक फरार
मिली जानकारी के मुताबिक डीएवी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट अपने ऑफिस से बाहर ही निकले थे और सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार वर्कशॉप से टेस्टिंग के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान वो अनियंत्रित हो गई। जिस से ये हादसा हो गया। हादसे के बाद से ही कार चालक फरार है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।