देहरादून – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेसवार्ता करते हुए राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिला अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है बीजेपी नेता आदित्य राज सैनी पर किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या में शामिल होना बेहद गंभीर और चिंताजनक है।
जिसको लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद यह कांग्रेस की बौखलाहट है । जो इस इस तरह से अनर्गल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही कई जगहों पर शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मार गिरा चुकी है।