देहरादून – भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन के मद्देनजर पर्यवेक्षकों की एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक 24 और 25 दिसंबर को देहरादून में पर्यवेक्षकों के साथ होगी, जहां प्रत्याशी चयन पर चर्चा की जाएगी।
रायशुमारी में सामने आए नामों पर गहन चर्चा के बाद तीन संभावित प्रत्याशियों का एक पैनल तैयार किया जाएगा। इस पैनल को भाजपा के पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा, जो अंतिम निर्णय लेगा।
राज्यभर में पर्यवेक्षकों की एक टीम को भेजा गया है, जो चुनावी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए रायशुमारी और उम्मीदवार चयन में मदद करेगी।
#Dehradun #BJP #ElectionObservers #CandidateSelection #ParliamentaryBoard #ElectionProcess #Uttarakhand #PoliticalDiscussion