BIGG BOSS 11 : ज्योति को स्मोकिंग रूम से आते देख, हैरान हो गए घर के लोग!

कभी सलमान खान तो कभी इस घर में आने वाले लोगों के कारण, टीवी का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस हर बात को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है। और शायद यही वजह है की बिग बॉस प्रेमियों ने इस शो की TRP काफी मजबूत की हुयी है।
बीते दिन शो में बिहार की ज्योति कुमारी खूब चर्चा में नजर आईं। वजह थी ज्योति का स्मोकिंग करना। ये हैरानी की बात है की कल के शो में ज्योति को स्मोंकिग रूम में जाता देख घर के सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए। उन्हें ये भरोसा नहीं हो रहा कि ये वहीं ज्योति है जिसे हम सीधा-साधा समझते थे। कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट, तो कोई इसे ज्योति का बदला हुआ रंग कह रहा है।

दरअसल, बिग बॉस के अनसीन वीडियो में ज्योति स्मोकिंग रूप में जाती देखी गईं और साथ ही वह शिल्पा शिंदे, अर्शी खान के साथ स्मोकिंग करती नजर आईं। बता दें कि बिहार की ज्योति के पिता पेशे से चपरासी हैं और वह घर के आर्थिक हालात में मदद करने के लिए ट्यूशन पढ़ाती हैं। ऐसे में उनके लाइफस्टाइल को देखते हुए ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह स्मोकिंग कर सकती हैं।

वही बिग बॉस के घर में ज्योति को स्मोकिंग करता देख उनके घर वाले भी हैरान हैं। यह तक ज्योति के भाई ने कहा की वह कभी सिगरेट नहीं पीती । मैंने भी सिगरेट वाली वीडियो देखी है। यह सब नाटक है। मेरी बहन स्मोकिंग नहीं कर सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here