जम्मू-कश्मीर – जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सुंदरबनी सेक्टर में सेना की एक गाड़ी पर सुबह करीब 12:45 बजे चार से पांच राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए और फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।
सर्च ऑपरेशन जारी, हाई अलर्ट घोषित
हमला जम्मू के सुंदरबनी इलाके में हुआ, जो एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) से सटा हुआ है। इस इलाके में पहले से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था, जब यह हमला हुआ। पाकिस्तानी सीमा से सटे इस इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को फिलहाल प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है, और सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
फायरिंग के बाद सैनिकों ने घेरा इलाका
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हमलावर एक ही दिशा से फायरिंग करने के बाद वहां से भाग गए। आस-पास के क्षेत्रों में जाकर वे छिपने में सफल रहे। जवाबी फायरिंग का कोई मौका सेना को नहीं मिला। सुरक्षा बलों ने जल्द ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, और हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
शुरुआती जांच में एक्सीडेंटल फायरिंग का संदेह
इस हमले की शुरुआती जांच में सेना की गाड़ी के मूवमेंट के दौरान एक्सीडेंटल फायरिंग का संदेह जताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में सेना के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
#JammuAndKashmir #RajouriAttack #TerroristAttack #ArmyVehicle #SecurityOperation #LOC #CounterTerrorism #ArmySearchOperation #JammuSecurity #HighAlert #BorderSecurity #PakistanBorder #AccidentalFiring #JammuNews #RajouriNews