हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के अपहरण के आरोप में फरार चल रहे आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 2018 में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन वह फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी प्रदीप पुत्र ताराचंद निवासी कंजर बस्ती के खिलाफ कार्रवाई की और उसकी तलाश शुरू कर दी। शनिवार को बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तामर की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को मनसा देवी रोपवे गेट के पास से दबोच लिया। बताया गया कि आरोपी प्रसाद बेचने का काम कर रहा था।
पुलिस टीम में एसआई केदार सिंह चौहान, कांस्टेबल अमित गौड़ और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में संतोष है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सकारात्मक माहौल बना है।