देहरादून – देहरादून जिले के सेलाकुई क्षेत्र में हाल ही में हुई वाहन चोरी की घटना को दून पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ सुलझा लिया है। पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक शातिर चोर, अंकित, को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, अंकित नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने कई वाहन चुराए थे। इसके द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचकर वह अपने नशे की आदत पूरी करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब अन्य चोरी की घटनाओं में आरोपी की संलिप्तता की जांच कर रही है।
#DehradunPolice #VehicleTheft #AnkitArrested #SelakuiCrime #MotorcycleTheft #DrugAddictCriminal #PoliceAction #DehradunNews #CrimeSolved