चंपावत पुलिस की बड़ी सफलता, नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

चंपावत – कोतवाली चंपावत क्षेत्र में हाल ही में एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें सैन्दर्क, चंपावत निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ गांव के ही निवासी नवीन सिंह द्वारा छेड़खानी और मारपीट किए जाने का आरोप लगाया।

इस संबंध में कोतवाली चंपावत में मुकदमा अपराध संख्या 56/2024 के तहत धारा 74/115 BNS और 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया। अभियुक्त नवीन सिंह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और अलग-अलग नंबरों से फोन करके पीड़ित परिवार और गांव के लोगों को धमकियां दे रहा था।

पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशों के तहत पुलिस टीम ने सुरागरसी और पतारसी करते हुए अभियुक्त नवीन सिंह (उम्र 47 वर्ष), पुत्र जीत सिंह, निवासी सिफ्टी, सिमाड, पोस्ट सैंडर्क, थाना चंपावत को सुखीढांग क्षेत्र से गिरफ्तार किया। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

#Champawat #SexualHarassment #PoxsoAct #JusticeForVictims #MinorGirl #CrimeNews #PoliceAction #LegalAction #CrimePrevention #SafetyFirst

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here