हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता, इंग्लिश वाइन शॉप में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

हरिद्वार – कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित अंग्रेजी वाइन शॉप से चोरी के मामले में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

शराब की दुकान में चोरी की घटना
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि एक दिन पहले सचिन दिवाकर ने अपनी तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया कि अज्ञात चोरों ने रात के समय जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोड़कर काउन्टर में रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में लगभग 37,150 रुपये और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

चोरों के पकड़ने के लिए पुलिस ने की मुस्तैदी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के तहत पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के डिजिटल साक्ष्य जुटाए। ई-रिक्शा चालकों से पूछताछ की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद पुलिस ने रात के समय खोखरा तिराहा के पास दो संदिग्धों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली। तलाशी में 37,150 रुपये, शराब ठेके से संबंधित दस्तावेज और एक 12 बोर तमंचा बरामद हुआ।

आरोपी यूपी के रहने वाले हैं
पूछताछ में पता चला कि आरोपी यूपी के जिले श्रीवस्ती के निवासी हैं। दोनों आरोपी चोरी करने के बाद श्रीवस्ती वापस जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की योजना बना रहे थे।

एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है
कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अय्याश खान पहले भी मुम्बई के शाहू नगर और अम्बावली थानों में चोरी के मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर है।

पकड़े गए आरोपी

  • अय्याश खान (22 वर्ष), निवासी बनकटी, थाना हरदथ नगर, जिला श्रीवस्ती, उत्तर प्रदेश
  • भूरे खान (21 वर्ष), निवासी बनकटी, थाना हरदथ नगर, जिला श्रीवस्ती, उत्तर प्रदेश

#Haridwar #CrimeNews #PoliceSuccess #ShopTheft #CaughtThieves #UttarPradesh #PoliceAction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here