देहरादून – पटेलनगर क्षेत्र से बुजुर्ग श्यामलाल की निर्मम हत्या के मामले में देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमृतसर, पंजाब से दो मुख्य आरोपी गीता और हिमांशु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
घटना 2 फरवरी को हुई थी, जब गीता ने श्यामलाल को अपनी और अपने पति की अवैध योजना के तहत एक किराये के कमरे में बुलाया। गीता और हिमांशु का उद्देश्य श्यामलाल को ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठना था। लेकिन जब श्यामलाल ने इसका विरोध किया, तो दोनों अभियुक्तों ने उसे गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें नहर में फेंक दिया गया।
एसएसपी देहरादून ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों को अमृतसर, मुम्बई, जयपुर, प्रयागराज और अन्य स्थानों पर दबिश देने के आदेश दिए थे। इन प्रयासों के बाद गीता और हिमांशु को आखिरकार अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया।
#DehradunPolice #PatelnagarMurder #ShyamlalMurder #GeetaAndHimanshu #MurderCase #PoliceSuccess #AmritsarArrest #CrimeNews #DehradunNews