नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तराखंड निकाय चुनाव के बीच हल्द्वानी में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी और उनके प्रतिनिधि रहे कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट ने मंगलवार को बीजेपी जॉइन कर लिया। सौरभ भट्ट अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट के साथ कुमावत संभाग कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दी गई।
सांसद अजय भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है, जिसके चलते विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत होगी और उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार तीसरी बार बनेगी।
सौरभ भट्ट का बयान
भा.ज.पा. में शामिल होने के बाद सौरभ भट्ट ने कहा, “मैंने अब घर वापसी की है। कांग्रेस में रहते हुए मुझे असहज महसूस हो रहा था, लेकिन अब मैं पूरी तरह से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट का समर्थन करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और केंद्र और राज्य में इसकी सरकार है। उनका मानना है कि अगर बीजेपी का प्रत्याशी हल्द्वानी का मेयर बनता है, तो यह शहर और तेजी से विकसित होगा।
#HaldwaniPolitics #SaurabhBhattJoinsBJP #BJPvsCongress #UttarakhandMunicipalElection #IndiraHridayesh #GajrajBisht #AmitShah #BJPWin #TripleEngineGovernment #LocalElection2025 #HaldwaniMayorElection #CongressBJPSwitch