पुलिस का बड़ा खुलासा : एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….

हरिद्वार – रुड़की के मंगलौर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर ढाढेकी में संचालित मिनी एसबीआई बैंक के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। इस फर्जी बैंक का मास्टरमाइंड प्रणव सैनी, भोले-भाले ग्रामीणों की मेहनत की कमाई लेकर फरार हो गया था।

एसएसपी ने की एसआईटी का गठन

घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया और आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया। पुलिस टीम ने दिन-रात की मेहनत के बाद आरोपी को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों की जमापूंजी पर संकट

गांव के कई लोगों ने इस मिनी बैंक में अपनी जमापूंजी रखी थी। ठगी का खुलासा तब हुआ जब एक खाताधारक ने मुख्य एसबीआई शाखा से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन खाते में कोई रकम नहीं थी। यह खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

आरोपी के पास से बरामदगी

पुलिस ने आरोपी प्रणव सैनी के कब्जे से 1600 से अधिक एटीएम कार्ड, 900 पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने ग्रामीणों के विश्वास का फायदा उठाकर पैसों का गबन किया था।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना से आहत ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि ठगे गए पैसे वापस मिल सकें। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here