फिनटेक कंपनियों के लिए बड़ी राहत, यूपीआई ट्रांजैक्शन वॉल्यूम लिमिट दो साल बढ़ी।

दिल्ली – फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फोनपे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) और व्हाट्सऐप पे (WhatsApp Pay) को यूपीआई (UPI) के जरिए किए जाने वाले ट्रांजैक्शन पर वॉल्यूम लिमिट लगाने की डेडलाइन दो साल के लिए बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि इन कंपनियों को अब उतने ट्रांजैक्शन प्रोसेस करने की अनुमति होगी, जितनी आवश्यकता होगी।

इसके अलावा, NPCI ने WhatsApp Pay पर नए यूपीआई यूजर्स को जोड़ने की लिमिट भी हटा दी है। अब व्हाट्सऐप पे भारत में अपने सभी यूजर्स को यूपीआई सर्विस ऑफर कर सकेगा, जो पहले इस पर सीमित था।

क्या है पूरा मामला?

NPCI ने नवंबर 2020 में एक प्रस्ताव रखा था जिसमें यह कहा गया था कि किसी भी कंपनी को यूपीआई ट्रांजैक्शन वॉल्यूम पर अधिकतम 30% की सीमा होनी चाहिए, ताकि किसी एक कंपनी का वर्चस्व ना बने। हालांकि, यूपीआई ऐप कंपनियों का कहना था कि इससे उनका विकास प्रभावित होगा और यूपीआई पेमेंट्स के विस्तार पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

NPCI के डेटा के मुताबिक, भारत में होने वाले कुल यूपीआई ट्रांजैक्शनों में फोनपे और गूगल पे की हिस्सेदारी करीब 47.8% है। इसमें फोनपे की हिस्सेदारी 48% और गूगल पे की 37% है।

व्हाट्सऐप पे को मिली राहत

पहले व्हाट्सऐप पे को 100 मिलियन (10 करोड़) यूपीआई यूजर्स जोड़ने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब NPCI ने इस लिमिट को हटा दिया है। इसके बाद व्हाट्सऐप पे जितने भी नए यूजर्स जोड़ना चाहे, वह कर सकता है। हालांकि, व्हाट्सऐप पे को यूपीआई से जुड़े सभी गाइडलाइंस और सर्कुलर का पालन करना होगा।

यह कदम यूपीआई पेमेंट्स के विस्तार में मदद करेगा और व्हाट्सऐप पे को भारतीय यूजर्स को बेहतर यूपीआई अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।

#UPI #PhonePe #GooglePay #WhatsAppPay #NPCI #Fintech #DigitalPayments #PaymentSystems #India #UPIExpansion #FintechRelief #DigitalIndia #UPILimit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here