बड़ी खबर : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को होगा मतदान, 31 जुलाई को मतगणना

देहरादून: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे, जिसमें 12 जिलों की 7,499 ग्राम पंचायतों के 66,418 पदों पर प्रतिनिधि चुने जाएंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में अधिसूचना जारी करेंगे।
इसके बाद पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को, और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा।
31 जुलाई को मतगणना की जाएगी।

चुनाव 89 विकासखंडों में कराए जाएंगे, जिसमें 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रदेश सरकार और निर्वाचन विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here