बड़ी खबर: पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को भाजपाने 6 साल के लिए किया निष्कासित

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा संगठन ने शुक्रवार को बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

हाल ही में सुरेश राठौड़ के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग और अनुशासनहीनता के आरोपों को लेकर भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने के चलते यह सख्त कदम उठाया गया।

पूर्व विधायक की दूसरी शादी से जुड़े विवाद और सार्वजनिक मंचों पर पार्टी की छवि धूमिल करने वाली टिप्पणियों ने संगठन को कठोर निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया।

भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने साफ किया है कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की अमर्यादित गतिविधि या सार्वजनिक आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here