लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। लखनऊ और गाजीपुर में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आरोपी मारे गए हैं। सोमवार रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में सन्नी दयाल नामक आरोपी ढेर हो गया। वहीं, लखनऊ में किसान पथ पर एक अन्य बदमाश सोबिंद कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
गाजीपुर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी सन्नी दयाल को ढेर कर दिया, जबकि लखनऊ में चिनहट इलाके में पुलिस ने एक अनियंत्रित कार से फायरिंग की, जिसमें सोबिंद कुमार घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चोरी की वारदात में दो बदमाश मारे गए, तीन अन्य गिरफ्तार हुए
पुलिस ने बताया कि सोमवार को चिनहट में पुलिस की टीम ने एक कार को घेरा, जिसमें चोरी के आरोपियों को पकड़ा। पुलिस पर फायरिंग करने के बाद एक आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में तीन लाख रुपये नकद, सोने और चांदी के आभूषण, और एक तमंचा बरामद किया गया।
चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की वारदात में छह बदमाश शामिल थे, जिसमें से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाकी तीन अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
#UPPolice #Encounter #BankRobbery #Lucknow #Ghazipur #IndianOverseasBank #CrimeNews #CrimeInUP #UPGang #PoliceAction #CrimeBust