बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ, गृह विभाग ने जारी किया आदेश।

0
24

देहरादून – दीपम सेठ को उत्तराखंड का नए डीजीपी (मुख्य पुलिस अधिकारी) नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। एडीजी दीपम सेठ ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर सोमवार को अपने मूल कैडर को जॉइन किया और उसी समय उन्हें पुलिस के नए मुखिया के रूप में जिम्मेदारी सौंप दी गई।

दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो पिछले चार वर्षों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं हुई थी, लेकिन शासन ने उन्हें वापस बुलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, जिसके एक दिन बाद ही केंद्र ने उन्हें रिलीव कर दिया। दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं और पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से उनके वापस आने की चर्चा थी।

गौरतलब है कि सरकार ने दीपम सेठ का नाम डीजीपी के पैनल में भेजा था, लेकिन वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं लौटे थे। इसके बाद, 2023 में एडीजी अभिनव कुमार ने कार्यवाहक डीजीपी के रूप में प्रदेश की पुलिस कमान संभाली थी। अब, दीपम सेठ के डीजीपी के रूप में नियुक्ति के बाद शासन स्तर पर औपचारिकताएं पूरी की गई हैं और उन्हें पुलिस की कमान सौंपने की तैयारी की जा रही है।

इसके अलावा, कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने यूपी की तर्ज पर डीजीपी के चयन की सिफारिश की थी। उन्होंने गृह सचिव को पत्र लिखकर मौजूदा उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत डीजीपी चयन की प्रक्रिया में बदलाव की मांग की थी, लेकिन अब दीपम सेठ की नियुक्ति के बाद इस प्रक्रिया को लागू किया गया है।

#DeepamSeth #DGP #Uttarakhand #NewDGP #IPSOfficer #PoliceChief #UttarakhandPolice #CentralDeputation #PoliceLeadership #ADG #UPSC #UttarakhandNews #HomeDepartment #GovernmentAppointments #PoliceCommand #NewAppointment #UttarakhandDGP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here