कांग्रेस का बड़ा हमला, शिक्षा मंत्री पर उच्च शिक्षा को नुकसान पहुँचाने का लगाया आरोप।

0
17

देहरादून – कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज एक प्रेस वार्ता में उच्च शिक्षा के हालात को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत पर आरोप लगाया कि वे उच्च शिक्षा को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

धस्माना ने कहा, “पहले उच्च शिक्षा का पठन-पाठन उच्च स्तर का था, लेकिन आज यह कहीं दिखाई नहीं देता। राजधानी देहरादून के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज सहित अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों की स्थिति खस्ता हो चुकी है।”

उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा कि उत्तराखंड के कई बड़े पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों में पद रिक्त पड़े हैं। धस्माना ने संकेत दिया कि सरकार धीरे-धीरे इन कॉलेजों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा, “यदि कोई विद्यार्थी प्राइवेट कॉलेज में जाता है, तो उसे सरकारी कॉलेजों के मुकाबले दोगुना पैसा देना पड़ता है, जो बच्चों के भविष्य के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ है।”

धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात करेगी और उच्च शिक्षा के सुधार के लिए आवाज उठाएगी।

#HigherEducation #Congress #EducationMinister #DhanSinghRawat #GovernmentColleges #QualityofEducation #Recruitment #Freeze #PrivateColleges #Student #Future #Crisis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here