उत्तरकाशी – 5 फरवरी 2025 को शाम के समय थाना बडकोट और SOG की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त की। टीम ने बडकोट के कृष्णा खड्ड के पास आलोक कुमार नामक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 937 ग्राम चरस बरामद की गई।
गिरफ्तार युवक का नाम आलोक कुमार है, जो कि गुफियारा, उत्तरकाशी का निवासी है और उसकी उम्र 25 वर्ष है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बडकोट पर 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नज़र रखते हुए यह संदेश दिया कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#BarkotPolice #NDPSAct #IllegalDrugs #AlokKumarArrested #Uttarkashi #CharasSeizure #SOG #PoliceAction #DrugControl #BarkotNews #Uttarakhand