नैनीताल – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्टेडियम के सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों को नशे की तस्करी और अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, 8 उप निरीक्षकों और 2 कांस्टेबल को उनके कार्य में लापरवाही के लिए फटकार लगाते हुए लाईन हाजिर कर दिया गया। उ0नि0 बबीता थाना हल्द्वानी, उनि श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उ0नि प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, थाना हल्द्वानी, उनि विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, थाना हल्द्वानी, उनि जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टी०पी०नगर, थाना हल्द्वानी उनि भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, थाना हल्द्वानी उनि देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव उनि रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी ANTF के का0 अरविंद कार्की और कांस्टेबल नवीन कुमार को फटकार लगाते हुए लाईन हाजिर किया गया है।
#NainitalCrimeReview #DrugFreeDevBhumi #SSPNainital #ToughAction #AntiDrugMission #PoliceInitiative #HaldwaniPolice