उधम सिंह नगर – उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय ड्रग माफिया रिफाकत को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। रिफाकत, जो उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है, के खिलाफ कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि उत्तराखंड में ड्रग्स माफिया का कोई स्थान नहीं है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने इस शातिर ड्रग माफिया को पकड़ा। एसएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस के सख्त रुख को दर्शाती है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार के दौरान रिफाकत से 3 करोड़ रुपये की स्मैक, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई।
रिफाकत के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 16 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि रिफाकत नाम बदलकर अपराध करने में माहिर था।
यह घटना उस वक्त हुई जब रिफाकत ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। रिफाकत पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। यह गिरफ्तारी नव वर्ष के पहले दिन उन परिवारों के लिए एक विशेष तोहफा साबित हुई है जिनके बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि इस साल पुलिस की कोशिशों से राज्य को अपराध मुक्त और ड्रग्स फ्री बनाने के लिए और कदम उठाए जाएंगे।
#DrugFreeDevBhumi #UttarakhandPolice #AntiDrugCampaign #RifakatArrested #DrugMafia #SSPManikantMishra #Udhamsinghnagar #FightAgainstDrugs #NewYearVictory #CrimeFreeUttarakhand