हरिद्वार – नशा तस्करी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने 20 पेटी देशी शराब (माल्टा मार्का) के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। यह शराब आगामी निकाय चुनाव के दौरान बेचने के लिए स्टॉक करने की योजना के तहत तस्करी की जा रही थी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जिले की सभी थाना पुलिस को सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से एक आई-10 कार भी जब्त की, जिसका इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था।
तस्करों का विवरण:
1. विशाल, पुत्र बीरम सिंह, निवासी ग्राम सड़ोली, थाना झबरेडा, हरिद्वार
2. राहुल, पुत्र जागशेर, निवासी रणदेवी, थाना नकुड, सहारनपुर
बरामद शराब की कीमत: 1 लाख रुपये से अधिक
पुलिस की यह कार्रवाई शराब तस्करी के खिलाफ मजबूत कदम साबित हो रही है, जो आगामी चुनाव के समय अवैध शराब की बिक्री को रोकने में मददगार साबित होगी।
#HaridwarPolice #NashaTaskari #ElectionPreparation #IllegalLiquor #CrimeControl #Haridwar #SSP #Bahadarabad #LiquorSmuggling #PoliceAction #HindiNews #CrimePrevention #Uttarakhand