बजट सत्र के तीसरे दिन भुवन कापड़ी का अनोखा विरोध, बेड़ियों में जकड़ी तस्वीरें आईं सामने…

देहरादून: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन गिरफ्तार कर वापस भेज रहा है। इनमें भारत, मेक्सिको, सल्वाडोर, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, इक्वाडोर जैसे देशों के नागरिक मुख्य रूप से शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है। जंजीरों में जकड़कर इन लोगों को सैन्य विमानों से वापस भेजा जा रहा है।

 

भारत समेत दुनियाभर में इस अमानवीयता का विरोध हो रहा है। वहीं हिन्दुस्तानियों की भी जंजीरों में जकड़ी हुई तस्वीरें सामने आई हैं। इसका विरोध करते हुए आज बजट सत्र के तीसरे दिन उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने खुद के हाथों और पैरों में बेड़ियां बांधकर विरोध जताया।

#DonaldTrump #ImmigrationIssue #HumanRights #India #IllegalImmigration #Dehradun #BhuvanKapdi #UnlawfulDeportation #ChainsOfOppression #GlobalProtests #BudgetSession2025 #InhumanTreatment #Deportation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here