विज़न 2020 न्यूज: भिखारी बनकर आई तीन महिलाओं ने तरस खाने वाली महिला का ही पर्स उड़ा दिया। जी हां यह ताजा मामला है देहरादून के डिफेंस कॉलोनी का जहां एक महिला को भिखारियों पर तरस खाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपने पांच हजार रुपए गंवाने पड़े। बताया जा रहा है कि नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी की ज्योति रावत बुधवार को अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर पहुंची ही थी कि तीन महिलाएं वहां आ गई। उन्होंने ज्योति को अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कुछ पैसे मांगे। तरस खाकर ज्योति ने उन्हें सौ रुपये दे दिए और इसी बीच महिलाओं ने उनका पर्स उड़ा दिया। इससे पहले कि ज्योति को इसका पता चलता आरोपी महिलाएं वहां से चंपत हो गईं। इसके बाद ज्योति ने पुलिस को घटना की सूचना दी। महिलाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।