देहरादून – मंगलवार से शुरू हुए उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक भीमलाल आर्या ने भू कानून को लेकर विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। भीमलाल आर्या और उनके समर्थक अचानक विधानसभा के मुख्य गेट तक पहुंच गए, जहां पर उन्होंने भू कानून की मांग को लेकर नारेबाजी की।
भीमलाल आर्या ने विधानसभा परिसर की सुरक्षा में तैनात बैरिकेटिंग को पार करते हुए विधानसभा के मुख्य गेट तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। जैसे ही वह वहां पहुंचे, पुलिस और सुरक्षा कर्मी सकते में आ गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके समर्थक को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी वे नारेबाजी करते रहे। बाद में पुलिस ने उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया और पुलिस वाहन में बैठा लिया।
भू कानून की मांग का मुद्दा गर्माता हुआ
उत्तराखंड में भू कानून को लेकर चर्चा और विरोध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लंबे समय से राज्य के युवा इस कानून की सख्त मांग कर रहे हैं, और विपक्ष भी इसे मुद्दा बना चुका है। विधानसभा के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अब यह देखना होगा कि दूसरे दिन शुरू होने वाले प्रश्न काल में विपक्ष इस विषय को किस प्रकार उठाता है।
#UttarakhandBudgetSession #BhimlalAryaProtest #LandLawDemand #UttarakhandPolitics #AssemblySession #BhuKanun #UttarakhandYouth #OppositionProtest #DehradunNews