विज़न 2020 न्यूज: दो दिन पहले जिस सीएम के खिलाफ घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल मोर्चा खोले हुए थे, उनके रविवार की शाम होते-होते तेवर ढीले पड़ गए। अपनी तमाम मांगों को लेकर सीएम आवास पर धरना दे रहे पूर्व विधायक ने रावत को फिर से पिता तुल्य करार देते हुए धरना समाप्ति की घोषणा कर दी। दो दिन पहले सीएम हरीश रावत पर कई आरोप लगाने वाले भीमलाल आर्य ने अचानक रविवार को अपने सुर बदल दिए, रविवार को पत्रकारों से बातचीत में भीमलाल आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके पिता समान हैं, बस ऐसा मान लीजिए कि मैं खेलते-खेलते उनकी गोद से गिर गया था, इस बात पर नाराजगी हो गई थी, अब सब सामान्य है,सीएम ने मेरी मांग मान ली है। वह अगली बार फिर से मुख्यमंत्री बनकर आएंगे, यह मेरा विश्वास है। आपको बता दें कि सीएम हरीश रावत पर तमाम वादे करके कांग्रेस के पाले में खड़ा करने और फिर झुनझुना पकड़ाकर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक भीमलाल ने बीते बुधवार को हरीश रावत के साथ बगावत का ऐलान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास परिषद का उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था, उससे भी इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं हरीश रावत पर क्षेत्र का विकास न करने समेत तमाम आरोप भी लगाए थे और शुक्रवार से उन्होंने सीएम आवास के बाहर धरना दे दिया था।