विजन 2020 न्यूज: उत्तरप्रदेश में बेरोजगारों युवाओं के लिए खुशखबरी। राज्य सरकार ने 32 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती का फैसला किया है। ये अनुदेशक उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात किए जाएंगे। अगले महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें बेचलर इन फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) पास युवाओं को मौका दिया जाएगा। शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती के लिए अभ्यर्थियो को हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीपीएड में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। शासन के अधिकारियों के मुताबिक, इन अनुदेशकों को सात हजार रुपये प्रति माह मानदेय का भुगतान किया जाएगा। करीब 32 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में इनकी तैनाती की जाएगी।