उत्तराखण्ड यूसीसी पोर्टल की लॉन्चिंग से पहले मॉक ड्रिल में दिखी सफलता, 3500 नागरिकों ने किया पंजीकरण…

देहरादून – उत्तराखण्ड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखण्ड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह मॉक ड्रिल पोर्टल के आधिकारिक लॉन्च से पहले उसकी संचालन क्षमता की जांच करने और तकनीकी समस्याओं को पहचानने के उद्देश्य से किया गया।

इस अभ्यास के दौरान 3,500 से अधिक नागरिकों ने पोर्टल पर पंजीकरण किया, और लगभग 200 डमी आवेदनों पर उप-पंजीयकों और पंजीयकों द्वारा कार्रवाई की गई। इसके अलावा, 7,728 अधिकारी आईडी सफलतापूर्वक बनाई गईं।

मॉक ड्रिल का प्रमुख उद्देश्य यूसीसी पोर्टल से जुड़े तकनीकी अवरोधों और संचालन की चुनौतियों को पहचानना था, और इस उद्देश्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। नागरिक मॉड्यूल, विशेषकर आधार-सक्षम पंजीकरण प्रक्रिया, में कुछ मामूली तकनीकी समस्याओं का पता चला। साथ ही, कुछ क्षेत्रों में पंजीयक और उप-पंजीयक उपयोगकर्ता खातों के बीच त्रुटियां भी पाई गईं। इन समस्याओं को पहचानते हुए, आईटीडीए ने इनके समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही सुधारात्मक उपाय लागू किए जाएंगे।

मॉक ड्रिल से पोर्टल के वर्कफ्लो को अधिक सुगम बनाने में भी मदद मिली है, जिससे उपयोगकर्ता पंजीकरण से लेकर अंतिम स्वीकृतियों तक की प्रक्रियाओं को अधिक कुशल बनाया जा सके।

आईटीडीए ने इस ड्रिल के जरिए पोर्टल की तकनीकी स्थिति का मूल्यांकन किया और सुधारों को लागू करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। राज्यभर में नागरिकों के लिए सेवाओं की बेहतर पहुंच और उन्हें सुलभ बनाने के लिए उत्तराखण्ड यूसीसी पोर्टल तैयार है।

सीएससी स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन आगामी 24 जनवरी को किया जाएगा।

#UttarakhandIT #UCCPortal #MockDrill #DigitalServices #UttarakhandGovernment #ITDevelopment #TechnologyImplementation #CitizenServices #TechSolutions #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here