त्योहार से पहले ‘GST बचत उत्सव’ में सीएम धामी का राजपुर रोड दौरा, आमजन को मिलेगा सीधा लाभ l

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजपुर रोड, देहरादून में “GST बचत उत्सव” के तहत विभिन्न दुकानों का भ्रमण किया और व्यापारियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा GST स्लैब में किए गए व्यापक सुधारों से प्रदेश के लाखों परिवारों और छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय को ऐतिहासिक व जनहितकारी बताया। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की कि घटे हुए GST का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाएं।

मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 29 सितम्बर तक जागरूकता अभियान चलेगा, जिसमें मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की भागीदारी रहेगी।

राजपुर रोड में भ्रमण के दौरान सीएम धामी ने कहा कि त्योहार सीजन से पहले नई GST दरें लागू होने से उपभोक्ताओं की बचत बढ़ेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, राज्य मंत्री विनय रुहेला और भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here