खाने की तलाश में घर तक पहुंचा भालू का बच्चा, कनस्तर में फंसा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू…

चमोली/जोशीमठ – परसारी गांव में एक भालू का बच्चा खाने की तलाश में घर के पास तक पहुंच गया, और उसका सिर कनस्तर में फंस गया। बुधवार दोपहर करीब एक बजे यह घटना घटी, जब भालू ने कनस्तर में मुंह डाला और उसका सिर बाहर नहीं निकल पाया।

करीब चार घंटे बाद, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कनस्तर काटकर भालू के बच्चे को बाहर निकाला। वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि भालू को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में भालू की दहशत बढ़ी हुई है।

Bear Cub, Parasari Village, Bear in house, Forest Department, Rescue, Nanda Devi National Park, Bear Cub Rescue, Bear Encounter, Animal Rescue, Bear Stuck

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here