
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के कोने-कोने से भालू और गुलदार के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला पौड़ी जिले के खिर्सू का है। जहां अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों पर भालू ने हमला कर दिया।
अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों पर भालू ने किया हमला
पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू में आज सुबह-सुबह छह बजे भालू ने दो युवकों पर हमला कर दिया। युवकों की चीखें सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया। आनन-फानन में घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से उन्हें जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि माथीगांव के आदर्श पुत्र विक्रम सिंह व कठूली के आकाश सिंह पुत्र भागेश सिंह सुबह भर्ती की तैयारी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने उनपर हमला कर दिया।



