Home राज्य उत्तराखण्ड बसन्त पंचमी स्नान पर्व कल , हरिद्वार पुलिस ने जारी किया यातायात...

बसन्त पंचमी स्नान पर्व कल , हरिद्वार पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान…..

हरिद्वार : बसन्त पंचमी स्नान पर्व के मौके पर हरिद्वार शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने विशेष यातायात योजना तैयार की है। 02 फरवरी 2025 को हरिद्वार में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, और इस दौरान यातायात व्यवस्था की चुनौती को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रूट और पार्किंग स्थान निर्धारित किए गए हैं।

मुख्य रूट और पार्किंग व्यवस्था:

  1. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए:
    • रूट: दिल्ली → मेरठ → मुजफ्फरनगर → नारसन → मंगलौर → कोर कॉलेज → ख्याति ढाबा → गुरूकुल कांगड़ी → शंकराचार्य चौक → हरिद्वार।
    • पार्किंग: अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू।
    • नोट: यदि यातायात का दबाव बढ़ेगा तो वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजा जाएगा।
  2. पंजाब-हरियाणा से आने वाले वाहनों के लिए:
    • रूट: पंजाब/हरियाणा → सहारनपुर → मण्डावर → भगवानपुर → बिजौली चैक → एनएच 344 → नगला इमरती → कोर कॉलेज → बहादराबाद बाईपास → हरिलोक तिराहा → गुरूकुल कांगड़ी → हरिद्वार।
    • पार्किंग: अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू।
    • नोट: यदि यातायात का दबाव बढ़ेगा तो वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजा जाएगा।
  3. नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले हल्के वाहनों/बसों के लिए:
    • रूट: नजीबाबाद → चिड़ियापुर → श्यामपुर → चंडीचौकी → चण्डीचौक।
    • पार्किंग: दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू।
  4. देहरादून/ऋषिकेश से स्नान के लिए आने वाले वाहनों के लिए:
    • रूट: देहरादून/ऋषिकेश → नेपालीफार्म → रायवाला → दूधाधारी तिराहा।
    • पार्किंग: मोतीचूर पार्किंग, पं. दीनदयाल पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग।

भारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग:

  • 02 फरवरी 2025 की सुबह 06:00 बजे से लेकर समाप्ति तक हरिद्वार शहर में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

आटो/विक्रम और ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन:

  • ज्वालापुर, जगजीतपुर, कनखल, बीएचईएल आदि क्षेत्रों से आ रहे आटो और विक्रम को विभिन्न प्रमुख तिराहों से डायवर्ट किया जाएगा।

चंडीचौक से लेकर हरकी पौड़ी तक के क्षेत्र में विशेष प्रतिबंध:

  • चंडीचौक से वाल्मिकी चैक, शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक और भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

 

#BasantPanchami2025 #HaridwarTrafficPlan #PublicSafety #Haridwar #TrafficManagement #DevotionalJourney #FestivalTraffic #BasantPanchami #HaridwarPilgrimage #SafeTravel #UttarakhandNews

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here