विजन 2020 न्यूज: लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों में कई मार्ग बाधित हो गए है। हालांकि गुरुवार को बारिश के थोड़ा थमने के बाद बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में यातायात सुचारु हो गई है। बीआरओ ने मलबा हटाकर मार्ग सुचारु किया। यात्री सुरक्षा के लिहाज से वाहन लामबगड़ में ही खड़ा कर बदरीनाथ जा रहे हैं। वहीं गोपेश्वर ऊखीमठ केदारनाथ हाईवे मंडल में क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही दिनभर बाधित रही। वहीं जोशीमठ तहसील के मलारी मोटर मार्ग पर ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना का रिलीज पाइप भूस्खलन से फट गया। लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के कारण यात्रियों को रास्ते में ही रोका गया है।