विजन 2020 न्यूज: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में आगामी 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।प्रदेश के कई हिस्सों में कल शाम से हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज से आगामी 24 घंटे अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने पहाड़ी स्थानों पर रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील की है।