देहरादून पर अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद, योग सीखने आया था भारत।

देहरादून – देहरादून एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) ने चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद किया है। यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब आरोपी अमेरिकी नागरिक जोशुआ इवान रिचर्डसन (42) अपने महिला मित्र के साथ एयरपोर्ट पहुंचा था।

जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों को आरोपी के सामान में एक सैटेलाइट फोन मिला, जिसे भारत में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। इसके बाद, सीआईएसएफ ने फोन को जब्त कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सैटेलाइट फोन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जोशुआ इवान रिचर्डसन कुछ दिन पहले ही योग सीखने के लिए टूरिस्ट वीजा पर ऋषिकेश आया था। वह और उसकी महिला मित्र इंडिगो की फ्लाइट से शाम 3:55 बजे दिल्ली जाने वाले थे, जहां से उन्हें आगे अमेरिका के लिए रवाना होना था।

चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने बताया कि सैटेलाइट फोन बरामद करने के बाद आरोपी और उसकी महिला मित्र को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#DehradunAirport #CISF #SatellitePhoneSeizure #USCitizenArrested #RishikeshTourist #IndiaNews #SecurityCheck #IndiaNewsInHindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here