नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा की सेक्टर 39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम शेख अता उल है, जो बांग्लादेश का मूल निवासी है। पुलिस ने इसे दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार किया।
आरोपी की गिरफ्तारी और पहचान
पुलिस के अनुसार, शेख अता उल कुछ साल पहले बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आकर रहने लगा था। इसके बाद वह दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बस गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला एक वीडियो पोस्ट किया था, जो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो के आधार पर नोएडा पुलिस ने बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। इसके अलावा, आरोपी के उस मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया था, जिसका इस्तेमाल उसने धमकी देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
#YogiAdityanath #ThreatToCM #NoidaPolice #ShaheenBagh #SocialMediaThreat #BangladeshNational #SecurityAlert #BNSAct #ITAct #PoliceAction