पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक , 77 श्रद्धालुओं ने कराया था पंजीकरण….


देहरादून : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद चारधाम यात्रा पर असर पड़ता दिख रहा है। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटकों की जान जाने के बाद देशभर में आक्रोश है। इसके चलते केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों के वीजा पर रोक लगाते हुए, भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर वापस लौटने का सख्त आदेश जारी किया है।

इस निर्णय से पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए चारधाम यात्रा के रास्ते बंद हो गए हैं। पाकिस्तान से इस बार 77 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन अब वे भारत आकर दर्शन नहीं कर सकेंगे।

📊 चारधाम यात्रा के आंकड़े:

  • यात्रा शुरू: 30 अप्रैल 2025
  • अब तक कुल ऑनलाइन पंजीकरण: 21 लाख+
  • विदेशी पंजीकरण: 24,729 यात्री
  • प्रमुख देश: यूएसए, नेपाल, मलेशिया
  • पाकिस्तान से पंजीकरण: 77 यात्री (अब अस्वीकृत)
  • कुल पंजीकरण करने वाले देशों की संख्या: 100+

यह निर्णय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, लेकिन इससे पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा आघात पहुँचा है। वहीं, अन्य देशों से आए यात्रियों की यात्रा सुचारू रूप से जारी रहेगी और वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चारधामों के दर्शन कर सकेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here