विजन 2020 न्यूज: बागेश्वर के वन पंचायत स्यांकोट में रेता और पत्थरों का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहें हैं। अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि खनन से बांज, फल्यांट, चीड़ समेत कई अन्य बेशकीमती पेड़ों को नुकसान हो रहा है। वहीं कुछ लोग रेता और पत्थरों का अवैध खनन करके वन पंचायत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने 20 जुलाई को एसडीएम से भी की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। गुस्साएं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध खनन में लिप्त तत्वों की धरपकड़ करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।