बद्रीनाथ धाम कपाट: 2026 में चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वसंत पंचमी पर गाडू घड़ा पूजन संपन्न होने के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खलने की घोषणा हर वर्ष की तरह पारंपरिक धार्मिक विधियों के तहत की गई
परंपरा के मुताबिक हुई तिथि की घोषणा
इससे पहले कल डिम्मर गांव से डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सदस्य गाडू घड़ा लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हुए थे। जिसके बाद आज वसंत पंचमी के दिन पुजारी गाडू घड़ा के साथ नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में पहुंचे। यहां पर परंपरागत पंचांग पूजा के बाद विधि-विधान से भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई है।
23 अप्रैल को खुलेंगे कपाट
नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में पंचांग पूजा के बाद भगवान बदरीविशाल के कपाट 23 अप्रैल 2026 को ब्रह्म काल मुहूर्त में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। साथ ही गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की शुरुआत 7 अप्रैल से की जाएगी, जो बदरीनाथ धाम की धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
डिम्मर गांव से विधिवत शुरू हुई गाडू घड़ा यात्रा
कपाटोद्घाटन की प्रक्रिया से पहले डिम्मर गांव स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर में पारंपरिक विधि-विधान से विशेष पूजा संपन्न कराई गई। इस दौरान गांव के पुजारी और आचार्यों ने भगवान का महाभिषेक कर बाल भोग अर्पित किया। इसके पश्चात गाडू घड़ा को मंदिर परिसर की परिक्रमा कराई गई। वहीं, भगवान बदरीविशाल के जयकारों के बीच गाडू घड़ा यात्रा को ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया। इसी धार्मिक परंपरा के क्रम में आगे चलकर वसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा की गई।



