उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, बदरीनाथ धाम में फंसे 140 यात्री

badविजन 2020 न्यूज:  उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण बद्नीनाथ हाईवे दूसरे दिन बुधवार को भी नहीं खुला। लगातार भूस्खलन होने के कारण आवाजाही पूरी तरह ठप है। 50 यात्रा वाहन और 140 तीर्थयात्री अभी भी बदरीनाथ धाम में ही फंसे हैं। हालांकि 40 तीर्थयात्री लामबगड़ से बैनाकुली तक पैदल और वहां से वाहन की मदद से बदरीनाथ धाम में मत्था टेकने पहुंचे। उधर, सीमा क्षेत्र में सेना के वाहनों की आवाजाही सुचारु हो गई है। बीआरओ ने जोशीमठ-मलारी हाईवे पर तमक गांव के पास समीप वैकल्पिक मार्ग बनाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई है। लामबगड़ क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। यहां चट्टान से मलबा और बोल्डरों के छिटकने का सिलसिला जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here