विजन 2020 न्यूज: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरूद्घ होने के कारण तीर्थयात्री लामबगड़ गांव से होते हुए पैदल ही बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। 13 अगस्त से लामबगड़ में हाईवे पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। हाईवे कभी खुल रहा है तो कभी बंद हो रहा है। जिससे तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीर्थयात्री हाईवे से करीब आधा किमी की संकरी पगडंडी पार कर लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र के शीर्ष भाग में पहुंच रहे हैं। यहां से एक किमी तक सीधा रास्ता है, जो लामबगड़ गांव से होते हुए जाता है। तीर्थयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ रहे हैं। लामबगड़ गांव तक का सफर पूरा करने के बाद तीर्थयात्री पुन: आधा किमी तक ढलानयुक्त पैदल रास्ते पर लामबगड़ गदेरे से होते हुए बदरीनाथ हाईवे पर पहुंच रहे हैं। करीब सौ मीटर पैदल चलने के बाद लामबगड़ बाजार में बदरीनाथ जाने के लिए लोकल वाहन लगे हुए हैं, जिसमें सवार होकर तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं।