देहरादून : शुक्रवार का दिन उत्तराखंड बैडमिंटन के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जब राज्य की महिला और पुरुष टीमों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीमों को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शनिवार को दोनों टीमों की भिड़ंत स्वर्ण पदक के लिए होगी।
उत्तराखंड की पुरुष टीम ने शाम के मुकाबले में राजस्थान को 3-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, महिला टीम ने सुबह के मैच में असम को 3-1 से हराया, जिससे फाइनल में उनकी जगह भी सुनिश्चित हो गई थी।
पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला कर्नाटक से होगा, जबकि महिला टीम का सामना हरियाणा से होगा। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि कर्नाटक के खिलाफ फाइनल में टीम का मनोबल ऊंचा है, क्योंकि उत्तराखंड की टीम पहले दौर में कर्नाटक को हरा चुकी है।
फाइनल मुकाबले शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।