पौड़ी में फिर बादल फटने की घटना, एक महिला लापता, पचास से अधिक मवेशी जमींदोज

 

podiविज़न 2020 न्यूज: उत्‍तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्‍लॉक में एक बार फिर प्रकृति ने अपना कहर बरपाया है। बिडोलस्यूं पट्टी के मरोड़ा गांव में सोमवार शाम करीब चार बजे बादल फट गया। प्रकृति के इस कहर में गांव में एक महिला लापता बताई जा रही है, तो वहीं दो दर्जन से अधिक गोशालाएं बह गईं और पचास से अधिक मवेशी जमींदोज हो गए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि पाबौ ब्लाक के मरखोला गांव में शनिवार शाम बादल फटने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई थी। इस हादसे से क्षेत्र उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे इसी ब्लाक के मरोड़ा गांव के पास बादल फटने से बरसाती नाला उफान पर आ गया। बताते हैं कि इस दौरान अनिता देवी पत्नी परवेंद्र सिंह अपनी गोशाला में गई हुई थी। वह लापता चल रही हैं। बादल फटने से गोशालाएं ध्वस्त होने के साथ ही गांव को जोडने वाला पुल, संपर्क मार्ग, चार पुलियाएं भी बह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here