रुद्रप्रयाग – 2 मई को प्रातः 7 बजे 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस साल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में हुई, जहां बाबा के शीतकालीन गद्दीस्थल पर इस तिथि का निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर केदारनाथ रॉवल भीमशंकर लिंग भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण तिथि पर आशीर्वाद दिया और भक्तों के स्वागत के लिए तैयारियों का जायजा लिया।
#Kedarnath #KedarnathTemple #BabaKedarnath #OmkareshwarTemple #Rudraprayag #JyoitirLing #KedarnathOpening #Himalayas #DevotionalJourney #SpiritualIndia #TempleOpening